Entertainment: पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल आज अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं। शहनाज बिग बॉस 13 की सबसे चर्चित कंटेंस्टेंट रहीं। बता दें कि बिग बॉस 13 से पहले शहनाज, पंजाब की एक विवादित सिंगर और एक्ट्रेस थीं, जिन विवादों की बदौलत उन्हें शो मिला था। महज 21 साल की उम्र में जब शहनाज ने मॉडलिंग शुरू की, तो परिवार इसके खिलाफ था। जब शहनाज के परिवार वाले उन पर शादी का दबाव बनाने लगे, तो उन्होंने घर छोड़ दिया। शहनाज की जिंदगी की एक ट्रेजेडी वो रही, जब उनका बॉयफ्रेंड उन्हें रोते हुए सड़क पर छोड़ गया। शहनाज कई बार रिश्तों और हालातों से हार कर आत्महत्या करना चाहती थीं, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। आज शहनाज के जन्मदिन के खास मौके पर आईये आपको बताते हैं, उनके संघर्षों, विवादों, ट्रेजेडी और कामयाबी की कहानी-
पिता ने मॉडलिंग करने से किया मना, तो छोड़ा घर
27 जनवरी 1993 को शहनाज गिल का जन्म अमृतसर के पास स्थित गांव बीस में हुआ था। उनके पिता संतोख सिंह सुख बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन हैं, जबकि उनकी मां परमिंदर सिंह हाउसवाइफ। शहनाज का एक छोटा भाई शहबाज भी है। डलहौजी के डलहौजी हिलटॉप स्कूल से पढ़ाई करते हुए उन्हें मॉडलिंग की तरफ झुकाव होने लगा। उन्होंने स्कूल के दिनों में ही छोटे-मोटे मॉडलिंग प्रोजेक्ट लेने शुरू कर दिए थे। स्कूलिंग पूरी होते ही उन्होंने बी.कॉम करने के लिए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था, लेकिन उन्होंने मॉडलिंग करने की जिद में पढ़ाई अधूरी छोड़ दी। शहनाज के इस कदम से उनके पिता संतोख सिंह बेहद नाराज हुए।
क्या हुआ जब परिवार ने शहनाज पर बनाया शादी का दबाव
शहनाज हमेशा से ही अपने घर की लाडली रही थीं, लेकिन जब शहनाज (Happy Birthday Shehnaz Gil) ने मॉडलिंग करने की जिद नहीं छोड़ी, तो पिता से उनके रिश्ते बिगड़ गए। शहनाज को मॉडलिंग से दूर रखने के लिए उनके पिता चाहते थे कि वो शादी कर लें, लेकिन वो नहीं मानीं। बेहद सुंदर हुआ करती थीं, तो उन्हें लगातार काम मिलता रहता था, लेकिन काम के साथ उनकी पिता से अनबन भी बढ़ती जा रही थी। एक दिन उनका झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि शहनाज ने मॉडलिंग और एक्टिंग के लिए अपना घर छोड़ दिया।
ऐसे मिली शहनाज को उनकी पहली म्यूजिक वीडियो
साल 2015 में शहनाज गिल एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा रही थीं, जिसकी बदौलत उन्हें म्यूजिक वीडियो शिव दी किताब में काम मिला था। हुनर की बदौलत आगे शहनाज माझे दी जट्टी, पिंड दियां कुड़ियां जैसे कई म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनीं। शहनाज को पंजाब में असल पहचान गैरी संधू के गाने येह बेबी रेफिक्स से मिली थी। उनके काम को देखते हुए उन्हें पंजाबी फिल्मों सत श्री अकाल (2017), काला-शा-काला (2019) और ढाका (2019) में भी काम दिया गया था।
पंजाब की सिंगर हिमांशी से हुआ विवाद
साल 2019 में सिंगर हिमांशी खुराना और शहनाज गिल का झगड़ा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बेहद सुर्खियों में रहा था। बिग बॉस 13 में आकर हिमांशी खुराना ने दावा किया था कि एक दिन शहनाज पंजाब की सड़कों में उनके मेकअप आर्टिस्ट को रोती हुई खड़ी मिली थीं। मेकअप आर्टिस्ट ने शहनाज को देखते ही सबसे पहले हिमांशी खुराना को कॉल लगाया और बताया कि एक लड़की सड़क पर रो रही है। हिमांशी उस समय पंजाब में स्टारडम हासिल कर चुकी थीं।
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज गिल। हिमांशी ने मदद के इरादे से शहनाज को अपने घर बुला लिया। जब वो घर आईं तो पता चला कि शहनाज का बॉयफ्रेंड उन्हें सड़क पर अकेला छोड़कर चला गया था, जिससे वो बुरी तरह टूट गई थीं। हिमांशी ने शहनाज को अपने घर में खाना खिलाया और फिर कुछ देर बाद वो निकल गईं। कुछ दिनों बाद जब हिमांशी खुराना का गाना आई लाइक इट रिलीज हुआ तो शहनाज ने इस गाने की जमकर आलोचना की। शहनाज ने स्नैपचैट में लाइव जाकर उस गाने को दुनिया का सबसे घटिया गाना बताया। इसके साथ ही उन्होंने हिमांशी के लिए भी कई आपत्तिजनक बातें कही थीं। जब शहनाज का लाइव वीडियो वायरल हो गया, तो हिमांशी ने भी सोशल मीडिया पर उनकी बदतमीजी का जवाब दिया। इसके बाद से ही दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई।
इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद मिली बिग बॉस 13 में जगह
इस झगड़े के बीच ही शहनाज गिल को कंट्रोवर्शियल (Happy Birthday Shehnaz Gil) और पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 में जगह मिली थी। शो के प्रीमियर में सलमान खान के सामने शहनाज ने खुद को पंजाब की कटरीना कैफ कहकर हर किसी का ध्यान खींच लिया था। शो में शुरुआती कुछ दिन उनका पारस छाबड़ा से नाम जोड़ा गया और उसके बाद उनकी सिद्धार्थ शुक्ला से नजदीकियां बढ़ने लगीं। शहनाज की हाजिर जवाबी और उनकी टूटी-फूटी इंग्लिश शो में काफी पसंद की जा रही थी, लेकिन जैसे ही हिमांशी खुराना शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल हुईं, तो शहनाज ने पूरा घर सिर पर उठा लिया। सलमान खान भी शहनाज के रवैये से काफी नाराज हुए थे।
बिग बॉस 13 में महिला आयोग ने शो को लगाई थी फटकार
शो के एक एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज का हाथ मोड़ते हुए और उन्हें परेशान करते देखा गया था। जब एपिसोड ऑन एयर हुआ तो महिला आयोग ने इसका विरोध करते हुए आरोप लगाया कि शो में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में सलमान ने दोनों को फटकार लगाई और उनसे माफी मांगने को कहा था। एक वीकेंड का वार एपिसोड में शहनाज गिल ने सलमान से बद्तमीजी से बात की थी। इस पर सलमान भड़क गए थे और उन्होंने शहनाज को काफी बातें सुनाई थीं। बाद में जब सलमान खान घर आए तो शहनाज ने उनसे माफी मांगी थी। इन सबके बावजूद शहनाज शो की सेकंड रनर अप रही थीं।
हिमांशी खुराना की वजह से की थी आत्महत्या करने की कोशिश
बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख ने स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि शहनाज गिल, हिमांशी से हुए झगड़े के बाद आत्महत्या करना चाहती थीं। उन्होंने खुद को मारने की कोशिश भी की थी, लेकिन उन्हें बचा लिया गया। संतोख सिंह सुख के इस बयान के बाद हिमांशी ने ट्वीट कर लिखा था,'अगर आपकी बेटी ने मेरी वजह से सुसाइड करने की कोशिश की तो सॉरी। लेकिन आप अपनी बेटी को भी समझाइए, पहले खुद ही कॉन्ट्रोवर्सी करो फिर खुद ही डिस्टर्ब हो जाओ। आपकी बेटी कनाडा इंटरव्यू में बोली थी कि मुझे कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से काम मिल रहा है। आप सोच समझकर इंटरव्यू दो।
कोविड की वजह से बंद करना पड़ा स्वयवंर का शो
बिग बॉस 13 के ठीक बाद कलर्स चैनल में मुझसे शादी करोगे रियलिटी शो शुरू हुआ था, जो शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का स्वयंवर था। शो शुरू हुआ जरूर लेकिन कोविड-19 के चलते चंद हफ्तों में ही शो बंद कर दिया गया था।
क्या है सिद्धार्थ और शहनाज की कहानी
बिग बॉस 13 के दौरान शहनाज गिल और सिद्धार्थ की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। जहां सिद्धार्थ शो के विनर बने वहीं शहनाज तीसरे स्थान पर रहीं। शो से निकलने के बाद दोनों को साथ स्पॉट किया जाने लगा था। सिद्धार्थ ने कभी इस रिश्ते को कबूल नहीं किया, हालांकि शहनाज ने सरेआम अपने प्यार का इजहार किया। शो से मिली पॉपुलैरिटी के बाद शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ सॉन्ग भुला दूंगा में नजर आईं। इसके अलावा वो कह गई सॉरी, कुर्ता पजामा, वादा है, शोना शोना और फ्लाई गानों में नजर आई थीं।
शहनाज के हाथों में हुई थी सिद्धार्थ की मौत!
2 सितंबर 2021 को 41 साल के सिद्धार्थ शुक्ला का अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उसी दिन शहनाज के पिता ने फीफाफूज को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि सिद्धार्थ की मौत शहनाज के हाथों में हुई थी। उनका दावा था कि शहनाज ने उन्हें रोते हुए कॉल किया था और कहा था, उसने मेरे हाथों में दम तोड़ा है, मैं अब जिंदा कैसे रहूंगी।
डेढ़ महीने तक कमरे में कैद रही थीं शहनाज
सिद्धार्थ की मौत के अगले दिन शहनाज गिल जब अंतिम संस्कार में पहुंचीं, तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था। इसके बाद से ही शहनाज ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। वो करीब डेढ़ महीने तक घर से नहीं निकलीं, न ही उन्होंने किसी से मुलाकात की। जब शहनाज की पंजाबी फिल्म हौसला रख की रिलीज डेट नजदीक आई, तो वो फिल्म के प्रमोशन के लिए पहली बार घर से निकली थीं। दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म प्रमोट करते हुए वो बेहद मायूस नजर आती थीं।
सलमान खान की मदद से की बॉलीवुड में एंट्री
शहनाज गिल की फिल्म हौसला रख ज्यादा हिट नहीं हो सकी, लेकिन फिर उन्हें सलमान खान ने बॉलीवुड फिल्म किसी का भाई किसी की जान में काम दिया। इस फिल्म में शहनाज ने सुकून नाम की लड़की का रोल किया था। इसके अलावा भी कई मौकों पर सलमान शहनाज की तरफदारी करते नजर आए हैं।
सिद्धार्थ की मौत के बाद राघव जुयाल से जुड़ा नाम
फिल्म किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने शहनाज और राघव जुयाल के रिलेशनशिप पर हिंट दिया था। जैसे ही राघव और शहनाज के रिलेशनशिप की अफवाहों ने तूल पकड़ा, तो सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस शहनाज को बुरी तरह ट्रोल करने लगे। ऐसे में सलमान ने कपिल शर्मा शो में आकर कहा था कि लोगों को शहनाज का नाम सिद्धार्थ से जोड़ना बंद कर देना चाहिए। क्योंकि इससे शहनाज को मूव ऑन करने में दिक्कत आ रही है। बताते चलें कि कुछ समय पहले ही शहनाज गिल और राघव जुयाल को साथ केदारनाथ में स्पॉट किया गया था, हालांकि ये उनकी सीक्रेट वेकेशन थी।
शहनाज गिल के पास कुल इतनी संपत्ति
शहनाज गिल की मौजूदा नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर यानी 30 करोड़ रुपए है। शहनाज गिल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 17.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। सोशल मीडिया ब्रांड प्रमोशन के लिए शहनाज 8-10 लाख रुपए चार्ज करती हैं। सालाना ब्रांड एंडोर्समेंट से शहनाज 3 करोड़ रुपए तक की कमाई कर लेती हैं। शहनाज के मुंबई और चंडीगढ़ में घर हैं। बिग बॉस 13 शो के लिए शहनाज को हर हफ्ते के लिए 4.5 लाख रुपए फीस दी गई थी। वहीं सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के लिए शहनाज ने 50 लाख रुपए फीस ली है।
कई लग्जरी गाड़ियों की मालकीन है शहनाज गिल
शहनाज को हमेशा से ही गाड़ियों का शौक रहा है। उनके कार कलेक्शन में जैगुआर XZ, रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज- X क्लास और होंडा सिटी जैसी करीब आधा दर्जन गाड़ियां हैं।
जल्द आएगी शहनाज की अगली फिल्म
साल 2023 की फिल्मों किसी का भाई किसी की जान और थैंक्यू फॉर कमिंग के बाद शहनाज गिल जल्द ही फिल्म सब फर्स्ट क्लास में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ फुकरे फेम एक्टर वरुण नजर आएंगे। ये फिल्म जियो स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। 20 जनवरी 2024 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
Comments (0)