केरला स्टोरी के बाद एक बार फिर विपुल शाह और अदा शर्मा की जोड़ी धूम मचाने वाली है फिल्म 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' का टीजर सामने आ गया है। आपको बता दें कि विपुल अमृतलाल शाह ने जिस दिन से 'द केरल स्टोरी' टीम सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा के साथ 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' के लिए फिर से हाथ मिलाया है, तब से ही फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया है। अदा शर्मा कई बार बस्तर की ख़ूबसूरती को लेकर अपने सोशल में वीडियो डालती रहती थी और बस्तर की ख़ूबसूरती के बारे में बताती रहती है और आज फाइनली लंबे इंतज़ार के बाद टीजर आ गया है।
इस फिल्म में अदा शर्मा आईपीएस नीरजा माधवन के किरदार में है और टीजर में उनके द्वारा बोला गया एक मिनट लंबा मोनोलॉग हर किसी के रोंगटे खड़े कर देता है। यह मोनोलॉग फिल्म की दमदार कहानी और कुछ सच्चाइयों की झलक है, जिसे फिल्म की टीम सामने लाएगी।
केरला स्टोरी के बाद एक बार फिर विपुल शाह और अदा शर्मा की जोड़ी धूम मचाने वाली है फिल्म 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' का टीजर
Comments (0)