इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है और सभी बप्पा की भक्ति में लीन हैं। बॉलीवुड सितारे भी अलग-अलग पंडाल में जाकर गणपति बप्पा से आशीर्वाद ले रहे हैं, तो अब ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन और मां वृंदा राय के साथ मुंबई के जीएसबी गणेश पंडाल में जा पहुंचीं। जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं। इनमें न सिर्फ सूट में दोनों मां-बेटी का अंदाज शानदार लगा, बल्कि ऐश्वर्या का भीड़ में फंसे अपने परिवार के लिए चिंता कर उन्हें पहले कार में बिठाने का ख्याल सबका दिल जीत गया।
दरअसल, ऐश्वर्या जैसे ही गणपति बप्पा के दर्शन करके अपने परिवार के साथ बाहर आईं, तो वहां भीड़ जमा हो गई। ऐसे में उनके माथे पर शिकन साफ दिखी और उन्होंने कार के आते ही सबसे पहले आराध्या को भेजा। फिर वह अपनी मां को भी रास्ता दिखाती नजर आईं। जहां हमेशा उन्हें ओवर प्रोटेक्टिव मां का टैग दिया जाता है, तो इस बार उनके इस अंदाज को लोगों ने काफी पसंद किया।
ऐश्वर्या राय जब भी कही नजर आती हैं अपने अंदाज से सुर्खियों में छा जाती हैं। अब हसीना अपनी मां और बेटी के साथ गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं। जहां भीड़ ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
Comments (0)