अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से कुछ सीन और डायलॉग हटाने के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) फिल्म को रिलीज करने की इजाजत देगा। सीबीएफसी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सीबीएफसी की संशोधन समिति ने इसमें कुछ सीन और डायलाग हटाने की सिफारिश की है। इस फिल्म को लेकर सिख संगठनों ने आरोप लगाया है कि इसमें सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है। पहले 6 सितंबर को फिल्म को रिलीज किया जाना था, लेकिन सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा प्रमाणपत्र जारी नहीं किये जाने से फिल्म की रिलीज लटकी हुई है।
अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से कुछ सीन और डायलॉग हटाने के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) फिल्म को रिलीज करने की इजाजत देगा।
Comments (0)