अनुष्का शर्मा काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। कहा तो ये भी जा रहा था कि अब हसीना विराट कोहली और अपने दोनों बच्चों के साथ लंदन में ही शिफ्ट हो जाएंगी। इसी बीच अब हसीना अकेले ही लंदन से वापस भारत लौट आई हैं। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां हसीना का ऑल ब्लैक एयरपोर्ट लुक दिखा, तो उनकी बदली-बदली सी अदा को फैंस भी देखते रह गए।
दूसरी बार मां बनने के बाद अनुष्का बहुत कम ही मौकों पर पैपराजी के कैमरों में कैद होती हैं, लेकिन जब भी होती हैं उनका अंदाज फैंस के दिलों को भा जाता है। और, अब वह हंसती- मुस्कुराती एयरपोर्ट से स्टाइल से बाहर निकलीं और सबको हेलो- हाय बोलकर निकल गईं। लेकिन, उनका ये कूल अंदाज चर्चा में छा गया।
अनुष्का ने इसी साल 15 फरवरी को अपने बेटे अकाय कोहली को जन्म दिया था, तो अब 7 महीने बाद उनका अंदाज थोड़ा बदला-बदला सा लगा। यहां वह ब्लैक टी-शर्ट के साथ ओपन शर्ट और लूज ट्राउजर पहने दिखीं। जिसे उन्होंने टक करके पहना और बेल्ट लगाकर अपना लुक पूरा किया।
अनुष्का शर्मा भारत वापस लौट आई हैं और ऐसे में एयरपोर्ट पर उनका कूल लुक देखने को मिला। हसीना के लौटने के बाद से ही उनके फैंस एक्साइटेड हो गए हैं, तो उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है। जहां वह सिर से लेकर पैर तक काले कपड़ों में ही दिखीं।
Comments (0)