Entertainment: फरवरी के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर कई अहम फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें हिंदी के साथ अंग्रेजी, कोरियन और अन्य भाषाओं का कंटेंट शामिल है। ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म पुअर थिंग्स भी इस हफ्ते आ रही है। वहीं, सनफ्लॉवर का दूसरा सीजन और नई सीरीज मामला लीगल है भी इस हफ्ते रिलीज हो रहा है।
27 फरवरी को रिलीज हो रहीं फिल्में और सीरीज
एनीवन बट यू (Anyone But You)
प्राइम वीडियो पर आ रही यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी रिलीज की जाएगी।
फाइव नाइट्स एट फ्रेडीज (Five Nights At Freddy's)
जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही यह हॉरर मिस्ट्री फिल्म है। यह अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी आ रही है।
पुअर थिंग्स (Poor Things)
कई पुरस्कार जीत चुकी और अब ऑस्कर में नॉमिनेटेड पुअर थिंग्स प्राइम वीडियो पर रिलीज होग। यह अंग्रेजी के साथ फ्रेंच और पुर्तगाली भाषाओं में स्ट्रीम की जा रही हैं। एम्मा स्टोन, मार्क रफेलो और विलियन डैफो ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
28 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज
द ग्रेटेस्ट लव स्टोरी नेवर टोल्ड (The Greatest Love Story Never Told)
प्राइम वीडियो पर आ रही ये डॉक्युमेंट्री फिल्म है, जिसमें जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। यह अंग्रेजी में रिलीज होगी।
अमेरिकन कॉन्सपिरेसी (American Conspiracy: The Octopus Murders)
नेटफ्लिक्स पर आ रही यह अंग्रेजी की डॉक्युमेंट्री सीरीज है। यह अमेरिका में हुई एक पॉलिटिकल साजिश ऑक्टोपस पर आधारित है।
कोड 8 पार्ट 2 (Code 8 Part 2)
अंग्रेजी साइंस फिक्शन फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
इवाजु (Iwaju)
एनिमेशन कॉमेडी फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अंग्रेजी में रिलीज होगी।
शोगुन (Shogun)
अंग्रेजी में आ रही सीरीज शोगुन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा सकती है। यह 17वीं शताब्दी के ब्रिटिश नाविक की कहानी है, जो जापानी सेना में समुराई की रैंक तक पहुंचता है।
द इम्पोसिबल एअर (The Impossible Heir)
कोरियन भाषा की सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
द मायर सीजन 3 (The Mire Season 3)
नेटफ्लिक्स के क्राइम ड्रामा शो द मायर का तीसरा सीजन रिलीज होगा।
29 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज
अ राउंड ऑफ एप्लॉज (A Round Of Applause)
टर्किश टीवी शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है।
ब्लू स्टार (Blue Star)
एस जयकुमार निर्देशित तमिल फिल्म प्राइम वीडियो पर आ रही है।
Comments (0)