Mumbai:'बिग बॉस' कंटेस्टेंट्स पर लगता है कि इन दिनों गाज गिरी है। एक-एक कर पुलिस के निशाने पर इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो के कुछ कंटेस्टेंट्स आए हैं। एल्विश यादव को कोबरा कांड में बेल मिली, तो मुनव्वर फारूकी हुक्का बार रेड में फंस गए। अब यूट्यूबर और 'बिग बॉस 17' के ही कंटेस्टेंट रहे अनुराग डोभाल को लेकर भी एक खबर सामने आई है। 'बिग बॉस 17' में अनुराग डोभाल को 'जोकर' कह कर बुरी तरह ट्रोल किया जाता रहा। सोशल मीडिया पर उनके हेटर्स भी इस नाम से उन्हें चिढ़ाना बंद नहीं करते है। इस बीच 'यूके07 राइडर' और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर अनुराग डोभाल को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने उनके फैंस को हैरत में डाल दिया।
'बिग बॉस' कंटेस्टेंट्स पर लगता है कि इन दिनों गाज गिरी है। एक-एक कर पुलिस के निशाने पर इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो के कुछ कंटेस्टेंट्स आए हैं। एल्विश यादव को कोबरा कांड में बेल मिली, तो मुनव्वर फारूकी हुक्का बार रेड में फंस गए।
Comments (0)