Malvika Raaj Wedding: बॉलीवुड में शादियों का सिलसिला शुरु हो गया है। बीते कल एकतरफ जहां रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम संग मणिपुर में शादी कर ली। वहीं दूसरी तरफ 'कभी खुश कभी गम' की छोटी पू यानी मालविका राज भी सात फेरों के बंधन में बंध गईं हैं। मालविका ने लॉग टाइम ब्लॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा के साथ गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की।
गोल्डन लहंगा पहनकर मालविका राज ने की ड्रीमी वेडिंग
इस रॉयल शादी में अभिनेत्री मालविका राज और प्रणव सिर से लेकर पैर तक गोल्डन कलर का आउटफिट पहने नजर आए। मालविका राज ने अपनी शादी में गोल्डन कलर का लहंगा चोली केरी किया था। इसके साथ की गले में कुंदन का चोकर हार और मांगटीका लगाकर बालों का बन बनाया। हाथ में लाल कलर का चूड़ा, गले में गोल्डन कलर के फूलों से सजी जयमाल अभिनेत्री के लुक में चार चांद लगा रही थी।
मालविका से मैचिंग कपड़ों में उनके दूल्हे राजा भी नजर आए
इसके साथ ही अभिनेत्री मालविका राज से मैचिंग कपड़ों में उनके दूल्हे राजा भी नजर आए। प्रणव बग्गा ने गोल्डन कलर की शेरवानी के साथ उसी रंग का पजामा केरी किया था। इसके साथ ही बग्गा गोल्डन पगड़ी पर व्हाइट मोती लगे नजर आए। शादी की फोटोज में ये दोनों सितारे काफी खुश नजर आए। अभिनेत्री मालविका ने जयमाल से लेकर मंडप तक की कई फोटोज शेयर की।
Comments (0)