Entertainment: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों अपने परिवार के साथ दुबई में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। नए साल के इस मौके पर संजय दत्त का पूरा परिवार एक साथ जश्न मनाने के लिए दुबई में इकट्ठा हुआ है, जिसकी एक झलक एक्टर की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर में 'दत्त परिवार' बेहद खुश नजर आ रहा है।
त्रिशाला ने सोशल मीडिया पर शेयर की
त्रिशाला दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर पापा संजय दत्त उनकी पत्नी मान्यता दत्त और उनके जुड़वां बच्चों, शहरान और इकरा के साथ बिताए गए पल की फोटो शेयर कर की है। दूसरी फोटो में त्रिशाला पापा संजय पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान संजय दत्त ब्लू कुर्ते और पैंट में नजर आ रहे हैं। तो वहीं पत्नी मान्यता दत्त प्रिंटेड ड्रेस में। त्रिशाला इस दौरान गोल्डन ड्रेस में हमेशा की तरह खूबसूरत लगी रही हैं।
न्यू यॉर्क में रहती हैं त्रिशाला
बता दें कि, त्रिशाला पापा संजय दत्त के साथ न रहकर न्यू यॉर्क में अपने नाना नानी के रहती हैं। बता दें, संजय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि त्रिशाला का फिल्मों में काम करना उन्हें पसंद नहीं है। अभिनेता की बेटी पेशे से एक Psychotherapist हैं। बता दें, त्रिशाला, संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा बेटी हैं।
संजय दत्त का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, संजय दत्त आने साल में कई फिल्मों में नजर आएंगे, जिसमें 'वेलकम 3, डबल आई स्मार्ट और बाप जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।
Comments (0)