बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्ममेकर आदित्य धर का इंतजार खत्म हो गया है। कपल को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वो आ गया है। यामी और आदित्य के घर बेटे की किलकारी गूंजी है। कपल ने फैंस के साथ इस गुडन्यूज को शेयर किया है। यामी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के द्वारा बेटे के जन्म की गुड न्यूज फैंस को दी है।
पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है। साथ ही पोस्ट में भी यामी ने एक नोट लिखा है और अपने बच्चे का नाम रिवील किया है। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि पीछे भगवान अपनी बाहों में एक बच्चे को लिए हैं। इस फोटो पर लिखा है कि हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे बेटे का जन्म हो गया है, जिसका नाम ‘VEDAVID’ है।
यूजर्स दे रहे बधाई
अब यामी गौतम की इस पोस्ट पर फैंस भर-भरकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि बहुत-बहुत सारा प्यार। दूसरे यूजर ने लिखा कि आपको बहुत बधाई। तीसरे यूजर ने लिखा कि बहुत शुभकामनाएं। यूजर्स कपल को खूब बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी को लेकर यूजर्स ने कयास लगाए थे। दरअसल, जब एक्ट्रेस अपने पति संग नजर आई थी, तो लोगों ने बेबी बंप को देखकर कहा था कि यामी जल्द ही मां बनने वाली है। हालांकि इसके बाद यामी ने खुद फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया था। बता दें कि आखिरी बार यामी को फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में नजर आई थी। इस फिल्म को फैंस का खूब प्यार मिला था। वहीं, अब यामी अपने पति संग अपने बच्चे का वेलकम कर रही हैं।
सेलेब्स ने दी बधाई
यामी गौतम और आदित्य धर को आयुष्मान खुराना, मृणाल ठाकुर और नेहा धूपिया सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने कमेंट सेक्शन में बधाई दी है। इस कपल ने दो साल से अधिक समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद जून 2021 में शादी कर ली और अब शादी के तीन साल बाद बेटे का स्वागत किया है।
Comments (0)