प्रियंका चोपड़ा के घर इस समय खुशियां ही खुशियां छाई हुई है। देसी गर्ल के भाई सिद्धार्थ ने हाल ही में नीलम उपाध्याय से सगाई कर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है। सिद्धार्थ और नीलम के इस खास मौके पर पूरा चोपड़ा परिवार शामिल हुआ
सोमवार को प्रियंका ने सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उनके भाई और नीलम ने दिवंगत पिता की जयंती पर अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- अपने माता-पिता, दोस्तों और परिवारों के आशीर्वाद के साथ हमारे पिता के जन्मदिन पर सिद्धार्थ और नीलम ने सगाई कर ली।
प्रियंका के अलावा सिद्धार्थ और नीलम ने भी तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते की ऑफीशियल अनाउंसमेंट की। बता दें कि साल 2019 में इशिता कुमार के साथ सगाई टूटने के बाद यह सिद्धार्थ की दूसरी सगाई है। इन तस्वीरों में दूल्हा और दुल्हन हस्ताक्षर करते दिख रहे हैं। इसके अलावा अंगूठी समारोह में प्रियंका सहित परिवार के लगभग सभी लोग शामिल हुए।
प्रियंका चोपड़ा के घर इस समय खुशियां ही खुशियां छाई हुई है। देसी गर्ल के भाई सिद्धार्थ ने हाल ही में नीलम उपाध्याय से सगाई कर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है।
Comments (0)