Entertainment: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और राज अनादकट के अफेयर की चर्चा कुछ पर काफी तेज थीं। खबर थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने ही सोशल मीडिया पर अपने रिलेशन की खबरों का खंडन किया था। अब हाल ही में एक बार फिर से दोनों के रिश्ते की खबरों ने जोर पकड़ा है। इस बार जो खबर सामने आई है, उसे सुनकर जेठालाल को सदमा लग सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो जेठालाल की बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता ने अपने से 9 साल छोटे राज अनादकट से गुपचुप सगाई कर ली है।
मुंबई से दूर मुनमुन दत्ता-राज अनादकट की हुई सगाई?
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, जेठालाल के ऑनस्क्रीन बेटे टप्पू उर्फ राज अनादकट और मुनमुन दत्ता ने अपने परिवार की मौजूदगी में एक-दूसरे के साथ अंगूठी एक्सचेंज कर सगाई की है। मुनमुन दत्ता और राज अनादकट के करीबी सूत्रों ने बताया कि राज अनादकट (Raj Anadkat) ने मुंबई से बाहर गुजरात (वडोदरा) में कुछ दिनों पहले ही सगाई की है। उनकी रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि मुनमुन और राज दोनों के परिवार ने उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया था और उनकी मौजूदगी में ही दोनों ने एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाया। मुनमुन दत्ता और राज अनादकट ने अपनी सगाई की खबरों पर अब तक किसी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है।
इस शो पर शुरू हुई थी मुनमुन-राज की लव स्टोरी
मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) का साल 2008 से हिस्सा हैं। शो में उन्होंने अय्यर की पत्नी का किरदार निभाया था, लेकिन 'टप्पू' के पापा जेठालाल का दिल उन्हें देखकर धड़कता था। राज अनादकट ने 20 साल की उम्र में इस कॉमेडी सटायर शो को साल 2017 में ज्वाइन किया था, लेकिन साल 2021 में उन्होंने टप्पू के किरदार को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज ने जब से ये शो ज्वाइन किया था, तब से ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। सेट पर दोनों की अफेयर के बारे में हर किसी को जानकारी थी।
Comments (0)