Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान का आज जन्मदिन है। आज सलमान 58 साल के हो गए। वहीं दबंग खान के फैन और सेलेब्स खूब उन्हें विश कर रहे हैं। सुपरस्टार चुलबुल पांडे यानी की सलमान को जन्मदिन की बधाई देने के लिए हर बार की तरह इस बार भी मुंबई स्थित सलमान खान के घर के बाहर फैंस की हुजूम लगा है।
आपको बता दें कि, सलमान खान ने बीती रात को अपनी बहन अर्पिता के घर अपनी भांजी आयत के साथ केक काटा।
सलमान और भांजी का जन्मदिन एक ही दिन
आपको बता दें कि, आज ही अभिनेता सलमान खान की भांजी का भी जन्मदिन है। ऐसे में मामा और भांजी ने एक साथ केक काटा। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के बर्थडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि, सलमान खान का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। इनका पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है। सलमान खान ने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखासलमान खान के कैरियर की शुरुआत
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को भी पहली फिल्म के लिए स्ट्रगल करना पड़ा था। सलमान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। उनकी पहली फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। बीवी हो तो ऐसी सलमान खान की पहली मूवी है, और बतौर लीड रोल मैंने प्यार किया फिल्म है। मैंने प्यार किया से सलमान की किस्मत चमक उठी। इस फिल्म से ही भाईजान को पहचान मिली।सलमान खान सुपरहिट फिल्में
सलमान खान बॉलीवुड के महान अभिनेता हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में की हैं। इन सभी बेहतरीन फिल्मों में से यह 10 फिल्में ऐसी हैं जिन्हें लोग सलमान की 10 सबसे बेस्ट फिल्में मानते हैं।हम आपके है कौन
बजरंगी भाईजान
दबंग
एक था टाइगर
बॉडीगार्ड
हम दिल दे चुके सनम
सुल्तान
तेरे नाम
अंदाज अपना-अपना
हम आपको हैं कौन
बागवान
साजन
करन-अर्जुन
मुझसे शादी करोगी
वांटेड़
नो एंट्री
हम साथ-साथ हैं
जुड़वा
पाटनर
Comments (0)