वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर दो स्टार्स का एक-दूसरे के साथ टकराना अब आम बात हो गई है. हाल ही में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे के साथ टकराते हुए नजर आए थे और दोनों की इस टक्कर के बीच से श्रद्धा कपूर बाजी मारकर चली गईं. लेकिन अब टीवी पर भी बॉलीवुड के दो एक्टर्स एक-दूसरे के साथ टकराते हुए नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड ‘स्टार्स’ से पंगा लेने के लिए मशहूर कंगना रनौत अब टीआरपी चार्ट पर सलमान खान को टक्कर देने की तैयारियों में जुट गई हैं. सुनने में आया है कि कंगना रनौत का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ उसी समय ऑन एयर होगा, जिस दिन सलमान खान का बिग बॉस कलर्स टीवी पर प्रीमियर होने वाला है.
कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ का पहला सीजन एकता कपूर के ओटीटी प्लेटफार्म अल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हुआ था. मुनव्वर फारूकी इस शो के विनर बने थे. कंगना का ये शो जीतने के बाद मुनव्वर ने सलमान खान के बिग बॉस में एंट्री की थी और इस शो की ट्रॉफी भी उन्होंने अपने नाम कर ली थी. लेकिन लॉक अप के पहले सीजन के बाद इस शो ने लगभग 3 साल का ब्रेक लिया था और एक लंबे ब्रेक के बाद ये विवादित रियलिटी शो अपनी वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन इस साल शो के फॉर्मेट में कुछ बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं.
बिग बॉस 18 के साथ फिर एक बार दबंग सलमान खान टीवी पर एंट्री करने वाले हैं. टीवी के बिग बॉस के लिए उन्होंने बिग बॉस ओटीटी का ऑफर ठुकराया था. लेकिन सलमान खान के शो को कड़ी टक्कर देने के लिए एक और रियलिटी शो उसी समय ऑन एयर होने वाला है. यानी इस बार टीवी के टीआरपी चार्ट पर 'क्लैश ऑफ टाइटन' को देखने मिलने वाला है.
Comments (0)