इस साल की सबसे पॉपुवर वेब सीरीज पंचायत के बनराकस को तो हर कोई जानता ही होगा...दरअसल हम बात कर रहे है अभिनेता दुर्गेश कुमार जिनको पंचायत में भूषण कुमार की भूमिका के लिए जाना जाता है उन्होंने मुंबई में अपने नए अपार्टमेंट की चाबियों की एक तस्वीर साझा की जिसके बाद उनके फैंस ने उन्हे बधाई दी और कहा कि फुलेरा को बधाई।
सालों बाद खरीदा घर
31 जुलाई को 'बनराकस' यानी अभिनेता दुर्गेश कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उनके नए अपार्टमेंट की चाबी की एक झलक दिखाई दी और इसी के साथ कैप्शन में लिखा- "अपना घर... मुंबई मैं धन्यवाद बाबूजी हरेकृष्ण चौधरी आशीर्वाद के लिए।
पंचायत के भूषण कुमार को फैंस ने दी बधाई
दुर्गेश कुमार के इस पोस्ट के बाद उनके चाहने वालों ने उन्हें बधाई दी। एक फैन ने लिखा, "बधाई हो सर, मुझे उम्मीद है कि आप और भी बहुत कुछ हासिल करेंगे और हमारा मनोरंजन करते रहेंगे।" दूसरे यूजर ने लिखा- "भट भट मुबारक।" तीसरे यूजर ने लिखा- "सर का फुलेरा का घर
आलिया भट्ट के साथ कर चुके हैं काम
बता दें, बनराकस यानी दुर्गेश कुमार ने अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म हाईवे में भी काम किया हुआ है, लेकिन असल पहचान उन्हें 'पंचायत' से मिली। अभिनेता ने खुद बताया था कि उन्होंने 'पंचायत' में एक फोटोग्राफर की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था।हालांकि, 'एस्पिरेंट्स' के लेखक दीपेश सुमित्रा जगदीश ने फोटोग्राफर की भूमिका निभाई और दुर्गेश ने सीरीज में भूषण कुमार (बनराकस) की भूमिका निभाई। इसके अलावा वह सुल्तान, फ्रीकी अली, बहन होगी तेरी, लापता लेडीज और भक्त जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।अब जल्द 'पंचायत'के नए सीजन में नजर आएंगे।
WRITEN BY -DEEPIKA PANDEY
Comments (0)