शाहरुख खान को इंडियन ऑफ द ईयर 2023 अवॉर्ड मिला है। उन्होंने पिछले साल तीन लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी। ऐसे में अब शाहरुख खान को जिस अवॉर्ड से नवाजा गया है वह मिलने के बाद किंग खान खुद भावुक हो गए। उन्होंने ऐसे स्पीच दी की वहां सुनने वालो की आंखों में भी पानी आ गया।
शाहरुख ने दी भावुक स्पीच
शाहरुख खान को CNN-न्यूज 18 इंडियन ऑफ दी ईयर 2023 अवॉर्ड दिया गया है। इस शो के दौरान शाहरुख खान ने कई बड़े राज खोले। उन्होंने सबसे पहले कहा, मैं कुछ अजीब बोलने वाला हूं, मैंने अपनी स्पीच लिखकर रखी हुई है और इसे तीन से चार बार चेक भी किया है। ताकि मैं कुछ गलत न बोल दूं। अगर मैं ऐसा करता हूं तो मुझे बताया भी जाता है लेकिन मैं फिर भी यह कहना चाहूंगा कि मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं इंडियन ऑफ द ईयर हूं मुझे लगता है कि मैं अब तक जितने साल बीते हैं उन सभी का इंडियन (ऑफ द ईयर) रहा हूं और आने वाले हर साल का इंडियन रहूंगा। मुझे सच में लगता है कि मैं कल का इंडियन हूं।'
Comments (0)