Udaipur: बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Ira-Nupur Wedding) अपनी बेटी-दामाद और परिवार के साथ आज मुंबई लौट जाएंगे। वे 5 जनवरी को बेटी की शादी के लिए उदयपुर आए थे। होटल ताज अरावली पैलेस में आमिर की बेटी आयरा और नुपुर शिखरे की बुधवार को शादी हुई। 'वाओ सेरेमनी' में दोनों ने एक-दूसरे को हमेशा साथ रहने के वचन दिए और गले लगाया।
व्हाइट थीम में हुई वेडिंग
व्हाइट थीम में हुई वेडिंग में में केवल करीबी लोग ही शामिल हुए। इस खास मौके पर आमिर खान की आंखें भी नम हो गईं। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बीते 6 दिन से बॉलीवुड स्टार आमिर खान सहित उनके एक्स वाइफ रीना दत्ता, किरण राव सहित पूरा परिवार उदयपुर में था। अब आमिर 13 जनवरी को मुंबई में बेटी की शादी का रिसेप्शन देंगे।
दोनों ने एक-दूसरे को दिया साथ निभाने का वचन
वेडिंग फंक्शंस 8 जनवरी (Ira-Nupur Wedding) से शुरू हो गए थे। जिसमें पहले दिन मेहंदी की रस्म, दूसरे दिन संगीत सेरेमनी और तीसरे दिन 10 जनवरी को 'वाओ सेरेमनी' यानी वेडिंग हुई। बुधवार को वेडिंग के दौरान दूल्हे नूपुर ने आयरा को व्हाइट फ्लावर बुके दिया। फिर दोनों ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई। आयरा की दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस जायन खान ने वचन पढ़े। इसके बाद दोनों ने जिंदगीभर एक-दूजे का साथ निभाने का वचन लिया।
'वाओ सेरेमनी' में कपल ने किया रोमांटिक डांस
'वाओ सेरेमनी' में कपल मेहमानों की तालियों के बीच रेड कारपेट पर वॉक करता डाइनिंग एरिया में पहुंचा। इस दौरान फैमिली मेंबर और अन्य मेहमान फूल बरसाते नजर आए। इस दौरान दोनों ने रॉक ऑन मूवी के सॉन्ग पर रोमांटिक डांस भी किया।
13 जनवरी को मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
बेटी की शादी के बाद आज आमिर खान अपने परिवार (Ira-Nupur Wedding) के साथ मुंबई लौटेंगे। वे 6 दिन लेकसिटी में रूके। उदयपुर में वेडिंग के बाद 13 जनवरी को मुंबई के बीकेसी जियो सेंटर में ग्रैंड रिसेप्शन होगा। जिसमें बॉलीवुड स्टार सलमान खान, शाहरुख खान सहित कई बॉलीवुड स्टार के शामिल होने की उम्मीद है। बता दें, आयरा और नुपुर ने 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। जिसके बाद उन्होंने उदयपुर के ताज अरावली होटल को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुना।
Comments (0)