कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। राजनीतिक फिल्म होने के चलते इसको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। अब ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ये मामला बॉम्बे हाई कोर्ट क पहुंच गया है। आज यानी गुरुवार को फिल्म को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। कंगना रनौत और जी स्टूडियोज ने इसको लेकर याचिका दायर की थी, जिसमें दलील दी थी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म पर रिलीज के 4 दिन पहले ही रोक लगाई थी। इसे कंगना और उनकी टीम ने गलत ठहराया था। कंगना का ये भी दावा था कि CBFC ने मनमाने ढंग से फिल्म का सर्टिफिकेट तैयार किया है, जो कि पूरी तरह से गलत है। अब इस मामले पर सुनवाई हुई और हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को बड़ी बात कही है।
कंगना की 'इमरजेंसी' पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने CBFC से बड़ा बात कही है। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कंगना ने याचिका दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई हुई है। कोर्ट ने सीबीएफसी को आदेश देने के साथ ही अगली सुनवाई की तारीख भी बता दी है।
Comments (0)