BIGG BOSS OTT- बिग बॉस ओटीटी में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा का विषय अरमान मलिक और विशाल पाण्डे का थप्पड़ बना हुआ है। जोकि अभी शंत नहीं हुआ और बिग बॉस में एक और किस्सा सामने आ गया। दरअसल बिग बॉस के कंटेसंटेंस साई केतन और लव कटारिया एक-दुसरे पर टुट पडे।
क्रितिका मलिक चर्चा का विषय बनीं हुई हैं
इंट्राग्राम से फैमस हुए अरमान मलिक और उनकी दुसरी पत्नी क्रितिका मलिक इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनीं हुई हैं।दरअसल अरमान मलिक और विशाल पाण्डे के बीच हाथापाई हो गई थी। अरमान मलिक ने विशाल पाण्डे को थप्पड़ मार दिया था.क्योंकि विशाल पाण्डे ने क्रितिका मलिक के उपर कमेंट कर दिया था। जिस वजह से अरमान ने विशाल को थप्पड़ मार दिया। बता दें कि अगर रणवीर शौरी इन दौनों के बीच में नहीं आते तो मामला ज्यादा बढ़ जाता।हालाकि अभी ये मामला शांत हुआ भी नहीं था तभी बिग बॉस के घर में एक और कांड सामने आ गया। लव कटारिया साईं केतन से मार खाते खाते बच गए।
बिग बॉस ओटीटी में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा का विषय अरमान मलिक और विशाल पाण्डे का थप्पड़ बना हुआ है। जोकि अभी शंत नहीं हुआ और बिग बॉस में एक और किस्सा सामने आ गया।
Comments (0)