‘ससुराल सिमर का’ सीरियल से करोड़ो लोगों का दिल जीतने वाली दीपिका कक्कड़ पिछले 4 सालों से छोटे पर्दे से दूर हैं. उनका आखिरी टीवी सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ साल 2020 में ऑफ एयर हुआ था. अपने इस पॉपुलर शो के खत्म होने के बाद दीपिका ने व्लॉगिंग शुरू कर दी थी. 4 साल व्लॉगिंग करने के बाद अब दीपिका अपने एक्टिंग के पुराने दिनों को मिस करने लगी हैं. और यही वजह है कि उनके पति शोएब ने दीपिका के फैन्स के साथ एक खुशखबरी शेयर करते हुए कहा है कि टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस अपने कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
शोएब बोले, “आप सभी दीपिका को जानते हैं कि दीपिका सिर्फ खूबसूरत इंसान ही नहीं बल्कि बड़ी ही प्यारी मां भी हैं. लेकिन हम ये कभी नहीं भूल सकते कि दीपिका एक लाजवाब एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने मां बनने का अपना फर्ज शिद्दत से निभाया है. और ऊपरवाले की ऐसी ही कृपा रही तो जल्द ही दीपिका टीवी पर कमबैक कर सकती हैं. दीपिका ने भी शोएब की बातों से सहमत होते हुए कहा है कि उन्होंने प्रेग्नेंसी और मदरहुड दोनों को इंजॉय किया है. और अब वो फिर एक बार टीवी पर कमबैक करते हुए लोगों का मनोरंजन करना चाहती हैं. लेकिन इन दोनों ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि दीपिका कौन से टीवी शो से अपनी वापसी करने जा रही हैं.”
'बिग बॉस 12' की विनर दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. लेकिन 'ससुराल सिमर का', 'एंटरटेनमेंट की रात' जैसे कई सुपरहिट सीरियल देने वाली दीपिका का आखिरी शो 4 साल पहले ऑन एयर हुआ था. अब दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम के लेटेस्ट व्लॉग में दोनों ने दीपिका के कमबैक को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Comments (0)