मनोरंजन जगत के सितारे फिल्मों में तो खूब सजे-धजे नजर आते हैं, लेकिन असल जिंदगी में भी उन्हें अपने फैशन का खूब ध्यान रखना पड़ता है। तभी तो वे जिस भी शादी- पार्टी या फिर एयरपोर्ट पर नजर आते हैं, तो एकदम टिप टॉप बनकर आते हैं। लेकिन, कई बार उनकी कोशिश औरों के सामने नाकाम साबित हो जाती है। जैसे कि इस हफ्ते इन हसीनाओं के साथ देखने को मिला।
जहां एयरपोर्ट पर फेमस सिंगर निकिता गांधी का अंदाज सबको हैरत में डाल गया, तो अनन्या पांडे भी 'कॉल मी बे' में एक से बढ़कर एक कपड़े पहनने के बाद इस बार अपने लुक से बेचैन कर गईं। यही नहीं कई और हसीनाएं भी फैशन के मामले में हमारी नजर में पीछे छूट गई हैं।
फैशन के इस दौर में एयरपोर्ट लुक भी सितारों के लिए काफी मायने रखते हैं। तभी तो वे सज-संवर कर एयरपोर्ट पर नजर आते हैं, लेकिन कई बार कुछ का अंदाज हैरान कर जाता है।
Comments (0)