टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बीते कई दिनों से इस वजह से चर्चा में थीं कि वो सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का हिस्सा बनने जा रही हैं, लेकिन आज रविवार को शो के ग्रैंड प्रीमियर से पहले उन्होंने फैंस को तगड़ा झटका दिया है। उनका लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फैंस को 'सॉरी' कहते हुए बुरी खबर सुनाई है।
निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर 6 अक्टूबर को एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'फैंस और शुभचिंतकों को मैंने निराश किया है, माफ चाहती हूं। जबरदस्त समर्थन, प्यार और पागलपन भरी हाइप से मैं वाकई अभिभूत हूं! इसने मुझे एक बार तो घर के अंदर जाने के लिए मजबूर कर दिया और मुझे एहसास कराया कि मैंने पिछले 14 सालों में क्या कमाया है। मैं यह नहीं कह सकती कि मुझे हाइप और अटेंशन पसंद नहीं आया, लेकिन कृपया मुझे दोष न दें। यह मैं नहीं थी।'
'बिग बॉस 18' का आगाज होने वाला है और ग्रैंड प्रीमियर वाले दिन ही निया शर्मा ने फैंस को तगड़ा झटका दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और बताया कि वो सलमान खान के शो का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, उन्हें जो प्यार मिला, उससे वो बहुत खुश हैं।
Comments (0)