कहा जाता है कि दुनिया में एक जैसी शक्ल के 7 लोग होते हैं। कई बार आपने आपस में मिलते-जुलते लुक्स वाले लोगों को देखा होगा। हिंदी सिनेमा भी इस कॉन्सेप्ट से अनछुआ नहीं है। बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में अक्सर ऐसा देखने को मिला है कि कई स्टार्स के चेहरे एक-दूसरे से काफी मिलते हैं। इंडस्ट्री में ऐसी अभिनेत्रियों की लंबी लिस्ट है, जो एक-दूसरे की कार्बन कॉपी लगती हैं। एक जैसी लुक्स वाली दो अभिनेत्रियों के बारे में तो आप जानते होंगे, लेकिन क्या आप इंडस्ट्री की उन 3 अभिनेत्रियों के बारे में जानते हैं, जिनका चेहरा एक-दूसरे से काफी मिलता जुलता है। इनकी शक्ल आपस में मिलती है कि कई बार लोग इनके बीच फर्क करने में भी धोखा खा जाते थे।
कौन हैं एक-दूसरे की हमशक्ल रही हैं ये अभिनेत्रियां
परवीन बॉबी, जीनत अमान और टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल वो तीन अभिनेत्रियां हैं, जिनकी शक्ल आपस में काफी मिलती है। इन तीन अभिनेत्रियों को हमेशा एक-दूसरे के हमशक्ल के तौर पर देखा गया है। हालांकि, लुक्स के अलावा भी इन तीन अभिनेत्रियों में एक चीज कॉमन रही और वो थी इनकी लव लाइफ। तीनों ही अभिनेत्रियों की जिंदगी में प्यार ने दस्तक तो दी, लेकिन इनकी लव लाइफ मुश्किलों से घिरी रही।
परवीन बॉबी की लव लाइफ
परवीन बॉबी और जीनत अमान दोनों ही 60-70 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियां थीं। परवीन बॉबी अपने समय की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से थीं। वह अपने फैशन सेंस से भी लोगों को अपना दीवाना बना चुकी थीं। लेकिन, अभिनेत्री के फैंस तब हैरान रह गए जब उन्होंने 50 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
जीनत अमान, परवीन बॉबी और दीपशिखा रहीं एक-दूसरे की हमशक्ल
जीनत अमान, परवीन बॉबी और दीपशिखा नागपाल को हमेशा हमशक्ल के रूप में दखा गया। क्योंकि, जीनत अमान और परवीन बॉबी ने एक साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, इसलिए दोनों के मिलते-जुलते लुक्स की काफी चर्चा रही। दूसरी तरफ दीपशिखा दोनों से उम्र में काफी कम हैं, उन्होंने डेब्यू भी काफी लेट किया, लेकिन जब पर्दे पर लोगों ने दीपशिखा को देखा तो उन्हें जीनत अमान और परवीन बॉबी याद आ गईं।
Comments (0)