बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट नई फिल्मों की लाइन लगा रही है। 11 अक्टूबर को उनकी फिल्म जिगरा रिलीज होगी। अब एक और उनकी नई फिल्म जिगरा पर बड़ा अपडेट आ गया है। फिल्म अल्फा अगले साल रिलीज होगी। इसकी डेट भी सामने आ गई है। फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में आलिया के साथ मुंजिया एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी दिखाई देंगी। दोनों की कुछ समय पहले सेट से एक तस्वीर भी वायरल हुई थी। ऐसे में फैंस को इस फिल्म के जल्द से जल्द फ्लोर पर आने का इंतजार है।
आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म अल्फा की रिलीज डेट अनाउंस
फिल्म अल्फा में आलिया और शरवरी दोनों की एक्ट्रेस एक सुपर एजेंट की भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म को शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, यशराज फिल्म पहली बार अपनी स्पाई यूनिवर्स में महिला जासूसों पर आधारित फिल्म बना रहा है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म अल्फा की शूटिंग दोनों एक्ट्रेस ने इसी साल 2024 में ही शुरू कर दी। अब फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा हट गया है। फिल्म अल्फा अगले साल क्रिसमस के मौके पर बवाल मचाने आ रही है यानी ये फिल्म 2025 में 25 दिसंबर को रिलीज होगी। इस खबर के बाद आलिया और शरवरी के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
फिल्म अल्फा में होगा बॉबी देओल का दमदार रोल
फिल्म अल्फा में बॉबी देओल की भी अहम भूमिका होने वाली है। बॉबी देओल इस बार एनिमल फिल्म की तरह ही रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट से सीधे टक्कर देते नजर आएंगे। फिल्म में बॉबी देओल एक शैतानी विलेन का किरदार निभाएंगे। जबकि आलिया भट्ट और शरवरी वाघ से सीधे सामना करेगा। अल्फा मूवी के लिए आलिया भट्ट मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं और इस फिल्म में आलिया भट्ट को मार्शल आर्ट करते हुए दिखाया जाएगा।
Comments (0)