बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ और ‘फर्जी’ में देखा गया था। इन फिल्मों में उनके किरदार को लेकर खूब तारीफ व सराहना मिली। वहीं इन दिनों शाहिद के पास अभिनेत्री कृति सेनन के साथ फिल्म है, जिसका अभी नाम तय नहीं हुआ है।
अश्वत्थामा बनेगे शाहिद कपूर
खबर आ रही है कि, बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी अगली फिल्म के लिए वाशु भगनानी के साथ हाथ मिलाया है। आपको बता दें कि, इस फिल्म में शाहिद ‘अश्वत्थामा’ का किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि, निर्माता वाशु भगनानी की आगामी फिल्म महाभारत पर आधारित है। वाशु की इस फिल्म फिल्म को शाहिद कपूर ने साइन कर ली है। वह इस फिल्म में गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा की भूमिका में नजर आएंगे।
शाहिद 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे
बॉलीवुड निर्माता वाशु भगनानी के पूजा एंटरटेनमेंट ने इस फिल्म की घोषणा साल 2021 में की थी। माना जा रहा है कि, फिल्ममेकर्स इस फिल्म को इस तरह से फिल्माने की योजना बना रहे हैं, जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा हो। मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता शाहिद 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं निर्माताओं की योजना इस फिल्म को 5 भाषाओं में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज करने की है।
Comments (0)