रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी’ से समर्थ जुरेल बाहर हो चुके हैं. और अब कलर्स टीवी के इस एडवेंचर रियलिटी शो को एक ऐसे चेहरे की तलाश है, जो स्टंट करने के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन भी करे. हमने आपको बताया था कि प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा को चैनल ने इस शो के लिए संपर्क किया है. लेकिन सिर्फ मन्नारा ही नहीं बल्कि मनीषा रानी भी इस शो का हिस्सा बन सकती हैं. मन्नारा चोपड़ा के साथ मनीषा रानी को भी चैनल की तरफ से फिर एक बार ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है.
हाल ही में मनीषा रानी ने ‘झलक दिखला जा’ की ट्रॉफी अपने नाम करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया था. इस डांस रियलिटी शो के इतिहास में बतौर ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्री करने के बावजूद जीत हासिल करने वाली मनीषा पहली सेलिब्रिटी थीं. उनकी फिटनेस और कॉमेडी को मद्देनजर रखते हुए वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए भी वो एक ‘परफेक्ट’ कंटेस्टेंट हो सकती हैं. दरअसल इस शो के लिए पहले भी मेकर्स ने मनीषा की टीम से संपर्क किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उस समय फीस को लेकर मनीषा और चैनल में बात नहीं बन पाई थी, लेकिन समर्थ के शो छोड़ने के बाद चैनल फिर एक बार मनीषा से बातचीत करना चाहता है.
'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 14 के सभी कंटेस्टेंट का चयन लगभग पूरा हो चुका था. लेकिन पैर में आई हुई चोट के चलते समर्थ जुरेल अब इस शो का हिस्सा नहीं बन सकते. अब बिग बॉस 17 के इस एक्स-कंटेस्टेंट को कौन-सा सेलिब्रिटी रिप्लेस करेगा?
Comments (0)