एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के हाथों में इस वक्त एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. एक्ट्रेस दिवाली के मौके पर ‘सिंघम अगेन’ मंं नजर आने वाली हैं. श्वेता तिवारी के करियर का ये सबसे बड़ा प्रोजेक्ट भी माना जा रहा है. हालांकि रोहित शेट्टी ने उन्हें ‘सिंघम अगेन’ में लेने से पहले अपनी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फॉर्स’ में भी कास्ट किया था.
श्वेता तिवारी के काम के कम और उनके दो-दो तलाक के चर्चे ज्यादा होते हैं. भले ही एक्ट्रेस के तलाक को वक्त हो गया हो, लेकिन इस मुद्दे ने उनका पीछा नहीं छोड़ा है. श्वेता ने अपने एक बयान में कहा था कि उनके पहले पति रह चुके राजा चौधरी ने उन्हें तलाक देने के बदले में उनका 93 लाख रुपये का अपार्टमेंट मांगा था. इसके लिए उन्होंने अपनी बेटी पलक को भी छोड़ने का फैसला कर लिया था. वहीं श्वेता की मानें तो उन्होंने राजा को वो फ्लैट दे भी दिया था. एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वो अपार्टमेंट दोनों ने मिलकर खरीदा था.
छोटे पर्दे पर अपनी दमदार अदाकारी से सभी का दिल जीतने वालीं श्वेता तिवारी अब अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी. श्वेता अब टीवी से ज्यादा बड़े पर्दे पर फोकस कर रही हैं. श्वेता तिवारी अपने पहले तलाक पर कई बार खुलकर बात कर चुकी हैं. लेकिन उनकी कही एक बात झूठी निकली है.
Comments (0)