बॉलीवुड के यंग और टैलेंटेड एक्टर कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी इन दिनों फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया गया था। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई थी। अब फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में विद्या बालन की झलक ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
कार्तिक ने शेयर किया टीजर
बता दें कि, फिल्म का टीजर कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है- क्या लगा कहानी खत्म हो गयी!! रूह बाबा बनाम मंजुलिका..इस दिवाली टीजर अभी जारी !! एपिक हॉरर एडवेंचर इस दिवाली से शुरू हो रहा है। भूल भुलैया 3 की दिलचस्पी पहले से ज्यादा इसलिए भी है, क्योंकि इसमें मंजुलिका यानी विद्या बालन की वापसी हुई है। फिल्म के टीजर में मंजुलिका की झलक दिखाई गई है।
कैसा है टीजर
टीजर में देखा जा सकता है कि महल के उस कमरे का दरवाजा खुल गया है, जहां मंजुलिका का डेरा है। टीजर की शुरुआत में विद्या बालन की आवाज सुनाई देती है वे कहती नजर आती हैं कि, ये सिहांसन मेरा है इसे कितने बार छिनोगे मुझसे। इसके बाद फिल्म के टाइटल ट्रेक पर कार्तिक की एंट्री होती है जो कहते हैं कि, पागल है दुनिया जो भूतों से डरती है। इसके बाद तृप्ति डिमरी और कार्तिक की रोमेंटिक कैमस्ट्री को दिखाया गया है। टीजर में हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है।
Comments (0)