डिज्नी प्लस हॉटस्टार की एक्शन पैक्ड थ्रिलर सीरीज 'द फ्रीलांसर' का बीटीएस वीडियो सामने आया है। बीटीएस वीडियो काफी रोमांचक है। देखा जा सकता है कि दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए सितारों ने किस कदर मेहनत की है। 'द फ्रीलांसर' में मोहित रैना की उपस्थिति इस सीरीज का विशेष आकर्षण है। बीटीएस वीडियो में भी वे अनुभव साझा करते दिखे हैं।
हॉटस्टार पर हो रही स्ट्रीम
भव धूलिया द्वारा निर्देशित 'द फ्रीलांसर' में मोहित रैना के अलावा अनुपम खेर और कश्मीर परदेशी भी अहम रोल में हैं। इस सीरीज को नीरज पांडे ने बनाया है। वहीं, फ्राईडे स्टोरीटेलर्स के बैनर तले इसे शीतल भाटिया ने प्रोड्यूस किया है। यह सीरीज फिलहाल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।
मोहित रैना ने बताया अनुभव
सीरीज में मोहित रैना कहते दिख रहे हैं, 'द फ्रीलांसर का एक्शन बहुत अलग तरह का है। यह अलग किस्म का अनुभव रहा। टेक्निकली भी ये काफी हाई है।' बीटीएस वीडियो में वे शूटिंग करते दिख रहे हैं। उनके साथ नीरज पांडे भी नजर आ रहे हैं। पूरी टीम किसी रेतीली जगह पर नजर आ रही है।
सीरीज में लगा है एक्शन और थ्रिल का तड़का
बता दें कि बीटीएस वीडियो को 'फ्राईडे स्टोरीटेलर्स' के यूट्यूब चैनल से साझा किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सीरीज में एक्शन और थ्रिल का तड़का लगाने के लिए मेकर्स ने तैयारियां भी काफी शानदार तरीके से कीं। वीडियो में मोहित रैना और अन्य स्टारकास्ट कठिन ट्रेनिंग से गुजरती
Comments (0)