मोहम्मद शमी के साथ अनबन के बाद अलग रह रहीं हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। काफी यूजर्स उनको फॉलो करते हैं और उनके पोस्ट के नीच कमेन्ट करके सपोर्ट भी दिखाते हैं। हसीन जहां ने एक बार फिर से नया पोस्ट डाला है।
मोहम्मद शमी के साथ अनबन के बाद अलग रह रहीं हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। काफी यूजर्स उनको फॉलो करते हैं और उनके पोस्ट के नीच कमेन्ट करके सपोर्ट भी दिखाते हैं। हसीन जहां ने एक बार फिर से नया पोस्ट डाला है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने मजहब के ऊपर व्यंग्य करने वाला एक पोस्ट डाला था। इस बार उनके नए पोस्ट में खूबसूरती झलक रही है। यह एक सुंदर फोटो है और इसमें हसीन जहां ने मजेदार कैप्शन भी दिया है। फैन्स ने भी उनके इस फोटो को ख़ासा पसंद किया है।
हसीन जहां ने साड़ी पहनकर फोटो पोस्ट किया है। उसमें खुद को रानी बताया है। उन्होंने लिखा कि रानी को उसके रवैये से जाना जाता है। इसके बाद पोस्ट के नीचे कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कुछ फैन्स मोहम्मद शमी वाले थे। उन्होंने हसीन जहां को कोसना शुरू कर दिया।
हसीन जहां की हुई है दो शादियाँ
हसीन जहां अपनी बेटी के साथ रहती हैं। मोहम्मद शमी से शादी करने से पहले वहमैरिड थीं। दूसरी बार शादी मोहम्मद शमी से हुई थी। वहां भी वह खुश नहींरहीं। शमी और उनके परिवर के ऊपर उन्होंने केस कर दिया था, जो आज भी चल रहाहै।
हसीन जहां को हर महीने मिलते हैं इतने पैसे
शमी की तरफ से हर महीने हसीन जहां को पैसे भी मिलते हैं। कोर्ट आदेश पर गुजारा भत्ता शमी की तरफ से दिया जाता है। 50 हजार रुपये हसीन जहां को मिलता है। इसके अलावा 80 हजार हर महीने शमी की बच्ची के भरण-पोषण के लिए भी हर माह दिया जाता है। इस तरह 1 लाख 30 हजार रुपये शमी देते हैं।
Comments (0)