भोपाल में ब्यूटी इंडस्ट्रीज का कार्य लगातार बढ़ता जा रहा है, लोगों में इस इंडस्ट्रीज में जाने की उत्सुकता भी बढ़ रही है. यही वजह है कि राजधानी में ब्यूटी इंडस्ट्रीज से जुड़े कार्यों में भी दिन प्रतिदिन तरक्की हो रही है. कई सेमिनार व मेकअप क्लास भी समय-समय पर आयोजित की जाती हैं. इसी क्रम में राजधानी भोपाल की मशहूर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट अक्षता बागड़े भी साई मंदिर के पास, 125 नेहरू नगर, भोपाल में लोगों को मेकअप की क्लास दे रही हैं.
जानिये अक्षता के बारे में
अक्षता ने बताया कि मैं जब 12वीं में थी, तभी ब्यूटी पार्लर में जॉब की. वहां मैंने मेकअप की बारीकियां मोहसिना मैडम से सीखीं. इसके बाद वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से मेकअप में कोर्स किया. फिर न्यूज चैनल में मेकअप आर्टिस्ट के रुप में जॉब की. तभी मुझे एक वेब सीरीज का ऑफर मिला.
वह लोगों को सेलेब्रिटी यानी अभिनेता व अभिनेत्रियों के मेकअप किस तरह किए जाते हैं इसके गुण व तौर तरीके सिखाएंगी. बता दें कि अक्षता इससे पहले भी कई मेकअप क्लास का आयोजन कर चुकी है, जिसमें सैकड़ों लोगों ने उनसे सेलिब्रिटी मेकअप के गुण सीख कर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान तक बनाई
आशुतोष राणा, अक्षय खाना जैसे कलाकारों का किया है मेकअप
अजय देवगन की सक्सेस फिल्म दृश्यम-2 में मेकअप आर्टिस्ट रहीं शहर की अक्षता बागड़े ने टीवीएफ की वेब सीरीज सिक्सर और शॉट फिल्म पिशाचिनी में भी कलाकारों का मेकअप किया. उन्होंने इशिता दत्ता अमिताभ बच्चन, आशुतोष राणा, अक्षय खाना, सौरव शुक्ला, तब्बू, श्रिया सरन जैसे कलाकारों का मेकअप किया है. अपने मेकअप से उन्होंने कलाकार के किरदार को और उभारा.
वेब सीरीज में मेकअप से बूस्ट हुआ कॉन्फिडेंस
उन्होंने बताया कि, टीवीएफ की चर्चित वेब सीरीज सिक्सर में मैंने एक्टर, एक्ट्रेस के मेकअप किए. यहां से कॉन्फिडेंस बूस्ट हुआ. इसके बाद मुझे सबसे बड़ा ब्रेक मिला अजय देवगन, तब्बू, सौरभ शुक्ला और अक्षय खन्ना की फिल्म दृश्यम-2 में कलाकारों का मेकअप किया. मैंने मुंबई, गोवा में 55 दिन की शूटिंग में हिस्सा लिया. इतने बड़े स्टार्स के साथ काम करना लर्निंग एक्सपीरियंस रहा.
Comments (0)