Entertainment: सपनों को सच में बदलने के लिए एक बार फिर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति लौट रहा है। अमिताभ बच्चन अपनी हॉट सीट लेकर जल्द टीवी पर वापसी करने वाले हैं। मेकर्स की तरफ से कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा मंच है, जो देश के कोने- कोने से आने वालों को करोड़पति बनने का मौका देता है। शो की पॉपुलैरिटी ऐसी है कि मेकर्स अब केबीसी का सीजन 16 लेकर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सोनी टीवी ने शेयर किया ये वीडियो
कौन बनेगा करोड़पति के प्रोडक्शन हाउस सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पिछले सीजन से अमिताभ बच्चन का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में होस्ट आखिरी एपिसोड में दर्शकों से अलविदा लेते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान बिग बी बेहद इमोशन नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन में सोनी टीवी ने कहा- ऐसा मिला प्यार की लौट रहा है फिर एक बार, कौन बनेगा करोड़पति।
कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन ?
कौन बनेगा करोड़पति के वीडियो के साथ ही शो में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन डेट की जानकारी दी गई। वीडियो में सुना जा सकता है- "हर आरंभ का अंत होता है, लेकिन जब अपनो का प्यार हो अनंत, तो हर अंत के बाद शुभारंभ निश्चित है। गूंजा जो आपके प्यार का शंखनाद, तो आना पड़ेगा फिर एक बार। 26 अप्रैल, 2023 रात 9 बजे से कौन बनेगा करोड़पति 16 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।"
सालों पुराना है बिग बी और केबीसी का साथ
अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति का रिश्ता सालों पुराना है। साल 2000 से बिग बी केबीसी के साथ जुड़े हुए हैं। अभिनेता पिछले 22 सालों से शो को होस्ट कर रहे हैं। कौन बनेगा करोड़पति के सिर्फ तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। अब अमिताभ बच्चन एक और सीजन में नजर आने वाले है।
Comments (0)