Entertainment: आमिर खान की एक्स पत्नी किरण राव हिंदी सिनेमा की निर्देशक के रूप में भी काफी जानी जाती हैं। धोबी घाट मूवी के बाद हाल ही में किरण की पॉपुलर फिल्म लापता लेडीज सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कमाई के मामले में ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन एक सामाजिक मसले की कहानी दर्शाने की वजह से इस फिल्म ने जमकर वाहवाही लूटी है। इस बीच अब किरण की लापता लेडीज की ओटीटी रिलीज का एलान कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रवि किशन स्टारर ये फिल्म कब और कहां ऑनलाइन रिलीज होगी।
आमिर खान की एक्स पत्नी किरण राव हिंदी सिनेमा की निर्देशक के रूप में भी काफी जानी जाती हैं। धोबी घाट मूवी के बाद हाल ही में किरण की पॉपुलर फिल्म लापता लेडीज सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
Comments (0)