अभिनेता पंकज त्रिपाठी की आगामी फिल्म 'मैं अटल हूं' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही फिल्म के कई पोस्टर्स भी शेयर कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि, ये फिल्म नए साल में यानी कि 19 जनवरी, 2024 को थियेटर में दस्तक देगी। इस फिल्म के पोस्टर और रिलीज डेट का ऐलान खूद अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर किया है।
मैं अटल हूं फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होगी
अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले पंकज त्रिपाठी एक बार फिर दिलों पर छाने के लिए तैयार है। पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर पोस्ट की है। जिसमें अभिनेता ने लिखा है कि, सोने का दिल, मजबूत व्यक्तित्व, एक बेहतरीन कवि, न्यू इंडिया बनाने का विजन। अटल बिहारी बाजपेयी पर आधारित फिल्म मैं अटल हूं, 19 जनवरी को थियेटर में रिलीज होगी।
मेरे लिए ये रोल काफी चुनौती पूर्ण रहा है
आपको बता दें कि, इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। जब अभिनेता पंकज से उनके इस रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मेरे लिए ये रोल काफी चुनौती पूर्ण रहा है। मुझे लग रहा था कि, सही से कर पाऊंगा या फिर नहीं। अभिनेता ने बताया कि, मैं अपनी मेहनत और पूरी ईमानदारी से ये रोल किया है। मैंने रोल को निभाने से पहले खूब पढ़ा था। पंकज ने यह भी बताया कि, मुझे अटल जी की कई कविताएं भी याद हो गई हैं।
Comments (0)