शाहरुख खान देश के सबसे अमीर एक्टर हैं, ये बात सब जानते ही हैं। लेकिन, क्या आप किसी बाल कलाकार को जानते हैं, जो करोड़ों की कमाई करता है। हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस से मिलवा रहे हैं, जो रईसी के मामले में सबसे आगे है। पहले जहां ये स्पॉट साउथ एक्ट्रेस सारा अर्जुन के नाम था, तो अब वह बालिग होने के बाद इस लिस्ट से बाहर हो गई हैं। ऐसे में रीवा अरोड़ा पहले नंबर पर आ गई हैं।
डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार रीवा की नेटवर्थ 1 मिलियन डॉलर यानी कि 8.3 करोड़ रुपये है। वह न सिर्फ अमीरी में बाकी चाइल्ड एक्टर्स को पीछे छोड़ गई हैं, बल्कि फैशन के मामले में भी वह काफी आगे हैं। तभी तो इंस्टाग्राम पर आए दिन वह अपनी शानदार तस्वीरों से सबका दिल जीत लेती हैं।
क्या आप देश की सबसे अमीर चाइल्ड एक्ट्रेस को पहचानते हैं? ये हसीना अक्सर ही अपने स्टाइलिश लुक्स से सोशल मीडिया पर छा जाती हैं, तो उनकी उम्र भी चर्चा में बनी रहती है। इस एक्ट्रेस का अंदाज इतना शानदार है कि उसके सामने कई बड़ी हसीनाओं का फैशन फीका पड़ जाए।
Comments (0)