Entertainment: एक तरफ कुछ सितारों को 10-15 साल खुद को साबित करने में बीत जाते हैं, दूसरी ओर स्मिता पाटिल ने मात्र 10 साल के करियर में सिनेमा पर कब्जा कर लिया था। स्मिता ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों से सिनेमा को नवाजा है। जब भी बात स्मिता की बेस्ट मूवीज की होंगी, तो उसमें एक नाम मंथन का भी होगा।
48 साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा प्रीमियर
श्याम बेनेगल निर्देशित फिल्म मंथन साल 1976 की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म में स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड और अमरीश पुरी जैसे दिग्गज सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी। यह पहली फिल्म है, जिसे किसी प्रोड्यूसर, एक्टर या डायरेक्टर नहीं, बल्कि किसानों ने मिलकर बनाया था। 48 साल बाद फिल्म का कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाला है।
मंथन का कान्स में होगा प्रीमियर
इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में 48 साल पुरानी फिल्म मंथन का प्रीमियर होगा। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने इसकी अनाउंसमेंट की है। जैसे ही फाउंडेशन ने बताया कि स्मिता पाटिल की फिल्म का कान्स में प्रीमियर होने वाला है, स्मिता के साथ 'नमक हलाल' में नजर आ चुके अमिताभ बच्चन ने तुरंत पोस्ट कर इस पर खुशी जाहिर की।
अमिताभ बच्चन ने जताई खुशी
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में कहा, "बहुत गर्व की बात है कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन लगातार तीन साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक उल्लेखनीय पुनर्स्थापना के एक और विश्व प्रीमियर के साथ होगा- श्याम बेनेगल की फिल्म 'मंथन' जिसमें स्मिता पाटिल समेत दिग्गज कलाकारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी।" अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, "फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन भारत की बेस्ट मूवीज के विरासत को संरक्षित करने, पुनर्स्थापित करने और दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के लिए जो काम करता है वह अद्भुत है।"
2-2 रुपये देकर बनी थी मंथन
यूं तो किसी फिल्म पर प्रोड्यूसर पैसा लगाते हैं, लेकिन मंथन पहली भारतीय क्राउडफंडेड मूवी थी। इस फिल्म को गुजरात के 5 लाख किसानों ने मिलकर 2-2 रुपये देकर बनाया था। इस फिल्म ने साल 1977 में बेस्ट फिल्म और बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता था।
Comments (0)