तृप्ति डिमरी को जहां 'एनिमल' के बाद फैन्स से भरकर प्यार मिला, वहीं उनके हालिया आइडम सॉन्ग को लेकर लोगों ने उन्हें खूब सुनाया। दरअसल कुछ दिनों पहले ही उनकी अपकमिंग मूवी 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का गाना 'मेरे महबूब' का डांस वीडियो रिलीज हुआ। इस वीडियो में तृप्ति के स्टेप्स को लोगों ने काफी आलोचना की। अब एक्ट्रेस ने अपने इस डांस को खुद सपोर्ट करते हुए चुप्पी तोड़ी है।
तृप्ति डिमरी को 'एनिमल' से ही जमकर तारीफें मिलने लगीं। हालांकि, विक्की कौशल के साथ उनकी हालिया फिल्म 'बैड न्यूज' ने उनके फैन्स को काफी मायूस किया। वहीं तृप्ति की बैक टू बैक दो फिल्में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जल्द ही दिवाली पर तृप्ति कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगी। हालांकि, इससे पहले उनकी एक और फिल्म रिलीज हो रही है जिसमें वो राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। उनकी इस फिल्म का नाम है 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो'। इसी फिल्म के आइटम सॉन्ग के वीडियो में तृप्ति के हुक स्टेप्स ने लोगों का दिमाग घुमा दिया। हर तरफ उनकी आलोचना शुरू हो गई।
तृप्ति डिमरी को उनके आइटम सॉन्ग 'मेरे महबूब' में डांस स्टेप्स के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा। तृप्ति ने इस आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि गलतियों से सीखना जरूरी है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप एक्सपेरिमेंट करना छोड़ दें।
Comments (0)