Mumbai: छोटे पर्दे के बाद अब एक बार फिर से मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा फैंस को एंटरटेन करने के लिए आ रहे हैं। लंबे अरसे तक कॉमेडी नाइट विद कपिल के जरिए दर्शकों का हंसाने वाले कपिल अब नए नाम से कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं, जो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के टाइटल से जाना जाएगा। हाल ही में इस शो का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद हर कोई द ग्रेट इंडियन कपिल शो की स्ट्रीमिंग की बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ये शो कब और कहां शुरू होने जा रहा है।
कब शुरू होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो
टीवी पर लंबे समय तक कपिल शर्मा और उनकी टीम ने फैंस के घर बैठे मनोरंजन किया। ऑडियंस की तरफ से मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स को मद्देनजर रखते हुए अब कपिल फिर से दर्शकों को गुदगुदाने के लिए लौट रहे हैं। गौर करें द ग्रेट इंडियन कपिल शो की स्ट्रीमिंग डेट की तरफ तो 30 मार्च यानी कल से शुरू होने जा रहा है। नए नाम के साथ शो में कॉमेडी के लेवल में भी नयापन देखने को मिलेगा।
कहां देखें कपिल शर्मा का कॉमेडी शो
द ग्रेट इंडियन कपिल शो मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठाया जाएगा। ऐसे में जो लोग ये सोच रहे थे कि शायद कपिल शर्मा दोबारा से छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे, तो वह फिलहाल नहीं होने वाला है। कॉमेडियन का द ग्रेट इंडियन कपिल शो फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार रात 8 बजे से ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
सुनील ग्रोवर की शो में वापसी
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के आपसी मतभेद की वजह से लंबे समय तक सुनील कपिल के शो का हिस्सा नहीं बने। जिसकी वजह से कॉमेडी नाइट विद कपिल की टीआरपी पर भी बड़ा असर पड़ा। लेकिन अब कॉमेडी का मजा दोगुना होने वाला है क्योंकि ओटीटी पर आने वाले द ग्रेट इंडियन कपिल शो सुनील ग्रोवर की वापसी हो रही है और वह पहले की तरह इस बार भी फैंस को ठहाके लगाने की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगे।
पहले एपिसोड में कौन गेस्ट
कपिल शर्मा शो के इतिहास में देखा गया है कि बॉलीवुड सेलेब्स इस शो में एंट्री लेते हैं। ऐसे गौर करें द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पहले एपिसोड में नजर आने वाले पहले गेस्ट की तरफ तो उसमें रणबीर कपूर अपनी मां नीतू सिंह और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भाग लेने वाली हैं।
Comments (0)