ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते महाराजा नम्बर वन पर बनी हुई है। ओटीटी पर हर हफ्ते कंटेंट की बहार रहती है। नई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी की दुनिया हर हफ्ते रिलीज होती हैं। चाहे एक्शन हो, थ्रिलर हो, रोमांच हो इसकी ढेरों वैरायटी नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं।
नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते की टॉप 10 फिल्में
साउथ की फिल्म महाराजा ने रिलीज के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धूम मचाकर रख दी है। फिल्म में विजय सेतुपती लीड रोल में हैं और फिल्म की कहानी ने दर्शकों को हिलाकर रख दिया है। यही वजह है कि ये रिलीज के बाद से नंबर वन पर बनी हुई है। महाराजा के बाद नंबर आता है राजकुमार राव की श्रीकांत का, उसके बाद वाइल्ड वाइल्ड पंजाब, महाराज, लापता लेडीज, बेवर्ली हिल्स कॉप एक्सल एफ, क्रू, ए फैमिली अफेयर, कॉन्ग स्कल आयलैंड और बड़े मियां छोटे मियां इस लिस्ट में शामिल हैं।
टॉप 10 वेब सीरीज जिसने इस हफ्ते मचाया धमाल
नेटफ्लिक्स टॉप 10 वेब सीरीज की बात करें तो इसमें कोटा फैक्टर सीजन 3 नंबर वन पर चल रहा है. इसके बाद बेस्ट ऑफ द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 1, वाइकिंग्स वलहला सीजन 3, सुपासेल सीजन 1, हीरामंडी द डायमंड बाजार सीजन 1, कोटा फैक्टरी सीजन 1, कोटा फैक्टर सीजन 2, मामला लीगल है सीजन 1, डीमन स्लेयर किमेत्सु नो याईबा, हाशिरा ट्रेनिंग आर्क और द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 1 इस फेहरिस्त में शामिल हैं।
Written By- Chanda karpenter
Comments (0)