Entertainment: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा को सीक्वल को लेकर फैंस काफी बेताब हैं। हाल ही में फिल्म का लेटेस्ट टीजर रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद से सिने प्रेमियों की उत्सुकता सातवें आसमान पर है। इस बीच डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनी वाली पुष्पा-द रूल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है के पुष्पा 2 के मेकर्स ने डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स को बेचकर मोटा पैसा कमा लिया है। आइए इसके बारे में थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं।
जानिए कितने करोड़ में बिके पुष्पा 2 के ओटीटी राइट्स
पुष्पा 2 इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक मानी जा रही है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस मूवी के पहले पार्ट ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक जमकर धूम मचाई थी। ऐसे में हर किसी को पुष्पा 2 की रिलीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। इस बीच फिल्म के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
इस मोटी रकम में बेचे राइट्स
पिंकविला की खबर के मुताबिक मेकर्स ने मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को करीब 275 करोड़ की मोटी रकम बेच दिए हैं। इसके साथ ही गौर किया सैटेलाइट राइट्स की तरफ तो जयंतीलाल गढ़ा ने इस मूवी के टीवी राइट्स को खरीद लिया है। जिसके लिए उन्होंने करीब 80 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की है। इससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने मोटा पैसा कमा लिया है। जो सिर्फ ओर सिर्फ डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स से आ गया है।
जानिए कब रिलीज होगी पुष्पा 2
फिल्म पुष्पा 2 को लेकर इस वक्त फैंस में जबरदस्त हाइप देखने को मिल रहा है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के लिए सिने प्रेमी काफी एक्साइटेड हैं। गौर करें इसकी रिलीज डेट की तरफ 15 अगस्त 2024 को ये मूवी बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
Comments (0)