60-70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख ने अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। उनकी खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। हालांकि उनके चाहने वालों के जहन में एक सवाल उठा है कि उन्होंने आखिरकार शादी क्यों नहीं की। हालांकि अब अभिनेत्री ने बताया उनकी शादी हुई थी वो भी शम्मी कपूर के साथ।
। 2 अक्टूबर1942 में जन्मी आशा पारेख हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। वह बचपन से ही सिनेमा में काम कर रही हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'मां' में काम किया था, जब महज उनकी उम्र 10 साल थी। दिग्गज अभिनेत्री की फिल्मों में उनकी अदायगी के साथ-साथ उनकी खूबसूरत आंखें उस दौर में दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए काफी थीं। साल 1959 में उन्होंने फिल्म 'दिल दे के देखो' से युवा अभिनेत्री के तौर पर अपनी शुरुआत की थी। बतौर अभिनेत्री सक्सेसफुल तो वह थीं ही, लेकिन इसके साथ ही वह बेहद खूबसूरत भी थीं।
उनके फैंस ये हमेशा से ये जानना चाहते हैं कि एक्ट्रेस ने कभी शादी क्यों नहीं की। अब खुद दिग्गज अभिनेत्री ने ये खुलासा किया है कि उनकी शादी हो चुकी है, वो भी किसी और से नहीं, बल्कि शम्मी कपूर से। क्या है ये पूरा माजरा चलिए जानते हैं-
60-70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख ने अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। उनकी खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
Comments (0)