बॉलीवुड की एक्ट्रेस जिन पर हत्या का आरोप लग चुका है, आज उनका बर्थडे है। हम बात कर रहे हैं डेजी शाह की, जो सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में लीड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। हालांकि, सलमान खान की फिल्म करने के बावजूद डेजी शाह को बॉलीवुड में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। आइए आज डेजी के बर्थडे पर उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें जानते हैं।
डेजी शाह पर लग चुका है हत्या की कोशिश करवाने का आरोप
डेजी शाह का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में एक विवाद की वजह से आया था, जब उन पर हत्या का आरोप लगा था। दरअसल, भोजपुरी एक्टर सत्येंद्र सिंह ने डेजी शाह, गणेश आचार्य, रजनीश दुग्गल और फिल्म ‘सोडा’ के अन्य मेंबर्स पर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
डेजी शाह का मुश्किल भरा रहा बॉलीवुड सफर
डेजी शाह ने बॉलीवुड डेब्यू से पहले डांस में ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने 3 साल तक गणेश आचार्य को फिल्मों में असिस्ट किया था। इस दौरान डेजी ‘रहना है तेरे दिल में’ और ‘तेरे नाम’ जैसी फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर भी दिखीं। साल 2014 में डेजी ने सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद एक्ट्रेस हेट स्टोरी 3 और रेस 3 में देखा गया। एक्ट्रेस को अपनी फिल्मों से बॉलीवुड में पहचान तो हासिल हो गई, लेकिन उनकी एक्टिंग ऑडियंस पर कोई छाप नहीं छोड़ पाई। इसके साथ ही डेजी ने कन्नड़, गुजराती और मराठी फिल्मों की तरफ रुख कर लिया।
Comments (0)