बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद से सलमान खान की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन बेहद गंभीर है। सलमान और उनकी फैमिली को पिछले एक साल से लगातार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से धमकी मिली रही है। सलमान, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है। लेकिन पॉलिटिशियन और सलमान खान के करीबी रहे बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान को फिर से जान से मारने की धमकियां मिलीं। इसके बाद, उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी बीच सलमान खान ने नई बुलेट प्रूफ कार खरीद ली है। ये एक इंपोर्टेड एसयूवी है जिसे दुबई से मुंबई लाया गया है। ये काफी महंगी बताई जा रही है।
भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं
जानकारी के अनुसार, सलमान खान ने बुलेटप्रूफ निसान पैट्रोल एसयूवी खरीदी है। यह कार भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है, इसलिए सलमान कथित तौर पर इसे दुबई से इम्पोर्ट करवा रहे हैं। कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है। इसके अलावा, कार की भारत में जल्दी डिलीवरी हो जाए इसके लिए और मोटी रकम खर्च की जाएगी।
सलमान खान ने पिछले साल भी खरीदी थी बुलेटप्रूफ कार
बता दें, सलमान खान ने पिछले साल भी यूएई से एक बुलेटप्रूफ कार खरीदी और इम्पोर्ट करवाई थी, जब उन्हें और उनके पिता सलीम खान को पहली बार बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी। सलमान इन धमकियों से नहीं डरते। उन्होंने भारी सुरक्षा के बीच ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग की।
जाने कितनी है कीमत?
निसान पेट्रोल स्पोर्ट एसयूवी ना सिर्फ बुलेटप्रूफ है बल्कि इसमें बम वॉर्निंग अलर्ट, पास और दूर की फायरिंग से बचाने के लिए खास ग्लास और पैसेंजर की पहचान छिपाने वाले टिंटेड विंडो लगाए गए हैं। सलमान खान की इस इंपोर्टेड बुलेटप्रूफ गाड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। निसान पेट्रोल एसयूवी अभी तक भारत में अवेलेबल नहीं है इसीलिए सुपरस्टार ने इस दुबई से इंपोर्ट कराया है। बता दें कि ये सलमान खान की दूसरी बुलेटप्रूफ गाड़ी है। इससे पहले उनके पास बुलेट प्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 मौजूद थी।
Comments (0)