रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड में कई शानदार किरदारों में अपनी एक्टिंग से जान फूंकी है। अब तक 48 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ नजर आते रहते हैं। हाल ही में रणदीप की सादगी फैन्स को काफी पसंद आई है। रणदीप अपनी पत्नी लिन के साथ लालबागचा राजा के पांडाल में पहुंचे थे। यहां अपनी पत्नी के साथ रणदीप हुड्डा ने किसी स्पेशल नहीं बल्कि आम लाइन से एंट्री ली और गणपति बप्पा के दर्शन कर आर्शीवाद लिया।अब बॉलीवुड स्टार की इस सादगी पर फैन्स काफी फिदा हैं। रणदीप हुड्डा ने यहां अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ भगवान के दर्शन किए हैं। रणदीप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इस वायरल वीडियो में लोगों ने रणदीप की सादगी की तारीफ की है।
रणदीप हुड्डा अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ लालबागचा राजा के पांडाल में पहुंचे थे। यहां बॉलीवुड के इस स्टार कपल ने किसी वीआईपी लाइन नहीं बल्कि आम लाइन में खड़े होकर दर्शन किए और बप्पा का आर्शीवाद लिया।
Comments (0)