हरभजन सिंह की स्पिन ने न जाने कितने बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ाईं और उन्हें पवेलियन की ओर भेजा। हालांकि, जब गीता बसरा को उन्होंने देखा, तो वो खुद क्लीन बोल्ड हो गए। लेकिन बात उतनी आसान नहीं थी, जितनी फिल्मों में होती है। हरभजन के लिए गीता का दिल जीतना बाएं हाथ का खेल नहीं था। बल्कि सच तो ये है कि अदाकारा खुद क्रिकेटर के साथ अपना नाम जुड़ते नहीं देखना चाहती थीं। और यही वजह है कि वो भज्जी को डेट तक करने से करता रही थीं।
आखिर में लेकिन हरभजन अपनी लेडी लव का दिल जीत ही ले गए और साल 2015 में दोनों ने शादी कर ली। आज ये दो बच्चों के साथ हैपी फैमिली लाइफ जी रहे हैं। वैसे तो क्रिकेट की पिच पर भज्जी को काफी आक्रामक माना जाता था, तो फिर आखिर पर्सनल लाइफ में उनमें ऐसे क्या गुण हैं, जो गीता उन पर फिदा हो गईं?
एक समय था जब भज्जी का नाम कई हसीनाओं से जोड़ा जाता था। हालांकि, जब गीता उनकी जिंदगी में आईं, तो उन्होंने न सिर्फ उन्हें 8 साल तक डेट किया बल्कि रिश्ते को शादी कर और पक्का बना दिया। लेकिन एक सच ये भी है कि गीता तो हरभजन सिंह के करीब भी नहीं आना चाहती थीं, पर आज की तारीख में वो उनके साथ को बेस्ट डिसिजन मानती हैं।
Comments (0)