उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसके लिए भव्य आयोजन होगा। समारोह में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। देश में इस समारोह की तैयारी जोर शोर से चल रही है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों को निमंत्रण मिल चुका है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने के लिए बॉलीवुड के कई सितारें काफी उत्सुक दिख रहे हैं। वही, दूसरी ओर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में प्लॉट खरीदा है।
कई दिग्गजों ने पहले ही शहर में अपना पैसा निवेश करना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल हो गया है।
Comments (0)