साल 1995 में फिल्म ‘बॉम्बे’ आई थी. इस फिल्म में सोनाली बेंद्रे नजर आई थीं. इससे पहले सोनाली बेंद्रे ने सिर्फ 5 फिल्में की थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब वो इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तो उन्हें डांस कोरियोग्राफर की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था. उन्होंने बताया कि उस समय ऐसा होता था कि अगर आपको डांस नहीं आता तो आप एक अच्छी एक्ट्रेस नहीं बन सकतीं हैं.
बॉम्बे’में उन्हें हम्मा-हम्मा गाने के लिए डांस सिखाया जा रहा था. लेकिन उनसे डांस नहीं हो पा रहा था. इस गाने को प्रभु देवा कोरियोग्राफ कर रहे थे. उन्होंने कहा, “मैं एक ट्रेन्ड डांसर नहीं हूं. जब मैं फिल्मों में आई, तो मुझे मेरे डांस के लिए कोरियोग्राफर फटकार लगाते थे. कहा जाता था कि बड़ी हीरोइन बनने चली है, डांस आता नहीं. उस समय अगर आप डांस नहीं कर सकती, तो आप हीरोइन नहीं बन सकती थीं. मैं इन सब से गुजर रही थी इसलिए शूटिंग से पहले और बाद में मुझे जो भी समय मिलता. उसमें मैंने ‘बॉलीवुड डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी, जो मुझसे कहा जाता था.”
तुम हुस्न परी, तुम जाने जहां, तुम सबसे हंसी, तुम सबसे जवां.. ये एक निरमा सोप का विज्ञापन था, जिसमें सोनाली बेंद्रे थीं. 90 के दशक में वो नेशनल क्रश हुआ करती थीं. उन्होंने सलमान खान के साथ 'हम साथ साथ हैं' में काम किया. इसके अलावा उन्हें और भी कई फिल्मों में देखा गया है. लेकिन एक समय ऐसा था. जब उन्हें डांस कोरियोग्राफर की सुननी पड़ती थी.
Comments (0)