आइए जानते हैं
आम खरीदने के लिए सबसे पहले उसे अच्छी तरह से छू कर देखें। अगर वह बिल्कुल टाइट है यानी कि ज्यादा नहीं पका है और अगर वह छूने से मुलायम लग रहा हो या फिर दबाने से धंस जाता है, तो समझ लीजिए कि वह आम मीठा है। इसे आप बेफिक्र होकर खरीद सकते हैं।
मार्केट में ज्यादातर लोगों को आपने देखा होगा कि वह आम को सूंघकर खरीदते हैं। ऐसे में अगर आपको केमिकल या दवा जैसी कोई भी स्मेल आए, तो समझ लीजिए खुद से नहीं पका, बल्कि इसे पकाया गया है। यह आम स्वाद में एकदम ही बेकार होगा।
आम को खरीदने के समय इस बात का ध्यान रखें कि जो डंडी है, उसमें से अगर मीठी खुशबू आ रही है, तो समझ लीजिए कि वह आम पका हुआ है और अगर आम सड़ा हुआ होता है, तो वह छूट ही धंस जाता है, जिसे आप बिल्कुल ना खरीदें।
Comments (0)