उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर तापमान 0 डिग्री के आसपास पहुंच गया है और पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है और राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. सर्दी का मौसम सेहत के लिए कई चुनौतियां लेकर आता है और इस मौसम में हार्ट अटैक के मामलों में उछाल आ जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो ठंड में तापमान कम होने से हमारे हार्ट की आर्टरीज सिकुड़ जाती हैं. इसकी वजह से हार्ट में ब्लड की सप्लाई बाधित हो सकती है और इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.
ठंड के मौसम में हार्ट तक पहुंचने वाले खून की सप्लाई बाधित हो सकती है
Comments (0)