सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है थायरॉइड की समस्या?
सर्दियों में, ठंड के प्रभाव को कम करने के लिए हमारा शरीर मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिस कारण से थायरॉइड ग्लैंड टी3 और टी4 हार्मोन्स ज्यादा रिलीज करने लगता है। इसके अलावा, सर्दी के मौसम में शरीर का तापमान कम होने लगता है, जो थायरॉइड ग्लैंड के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। इस कारण से भी वह ठीक से काम नहीं कर पाता है। इसका दूसरा कारण यह है कि सर्दियों में धूप कम निकलती है और विटामिन-डी की कमी हो जाती है, इस कारण से भी थायरॉइड ग्लैंड ठीक से काम नहीं कर पाता। इन कारणों से कई बार जिन लोगों को थायरॉइड से जुड़ी समस्या नहीं होती, उनमें भी थायरॉइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन (TSH) का लेवल बढ़ जाता है, जो यह संकेत देता है कि थायरॉइड ग्लैंड सही मात्रा में हार्मोन रिलीज नहीं कर पा रहा है। इस वजह से कब्ज, अधिक ठंड लगना, थकान, डिप्रेशन, बालों का रुखापन, जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
Comments (0)